Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Issue filed people on SC-ST act by councilor - समस्या लेकर आए लोगों पर पार्षद ने किया एससी-एसटी अधिनियम का गलत उपयोग - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Gwalior समस्या लेकर आए लोगों पर पार्षद ने किया एससी-एसटी अधिनियम का गलत उपयोग

समस्या लेकर आए लोगों पर पार्षद ने किया एससी-एसटी अधिनियम का गलत उपयोग

0
समस्या लेकर आए लोगों पर पार्षद ने किया एससी-एसटी अधिनियम का गलत उपयोग
Issue filed people on SC-ST act by councilor
Issue filed people on SC-ST act by councilor
Issue filed people on SC-ST act by councilor

ग्वालियरमध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं बताने पार्षद के घर पहुंचे करीब 100 से भी ज्यादा स्थानीय लोगों पर पार्षद द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कराने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि सभी लोग अपने क्षेत्र में खुले चेंबर, सड़कों की खराब स्थिति और सीवर का पानी बहने की शिकायत लेकर पार्षद के घर पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने दूरभाष पर बताया कि सभी लोग पार्षद के घर अपनी समस्याएं बताने गए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। एफअाईआर में लोगों पर मारपीट-गालीगलाैच और दुर्व्यवहार जैसे आरोप लगे हैं। विवेचना शुरू कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय कांग्रेस पार्षद चर्तर्भुज धनोलिया के घर कल करीब 100 लोग अपने क्षेत्र की समस्याएं लेकर गए थे। इसी दौरान अपनी सुनवाई नहीं होने पर लोगों ने पार्षद के घर के बाहर नारेबाजी शुरु कर दी, जिससे गुस्साए पार्षद ने थाटीपुर थाने में सभी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।