अलवर। राजस्थान के अलवर में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा सहित दस व्यक्त्यिों के खिलाफ गैंगरेप के एक मामले में भडकाउू भाषण देकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिकाडने का आरोप लगाते हुए इस्तगासा दायर किया है।
अलवर जिले के रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा की ओर से दायर इस इस्तगासे में दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस प्रकरण में दुष्कर्म के तीन में से दो आरोपी आजाद खान एवं जब्बार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एवं शेष आरोपियों की गिरफ्तारी तथा तफ्तीश जारी है।
इस प्रकरण में रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव पूजा एवं उनके कार्यकर्ता पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, ब्रह्म मुनि टोडली, जवाहर लाल तनेजा, राजेंद्र शर्मा, गोपाल ठेकेदार, राजकुमार तीर्थनी अलवर, सचिन पालीवाल, हेतराम मूर्तिकार, जगदीश जाटव आदि पीड़ितों के घर पर पहुंचकर और पीड़िता से वार्ता की।
आरोप है कि इस दौरान पूजा सहित उपरोक्त कार्यकर्ताओं द्वारा देशद्रोही संबंधित संप्रदायिक भड़काऊ भाषण दिए गए जिससे गांव में तथा आसपास के क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा होगा तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को ठेस पहुंची। इससे कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी और भी स्थिति खराब हो सकती है।