नई दिल्ली। जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया ने काेरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले बीएस 6 वाहनों की लॉन्चिंग तारीख को आगे बढ़ाते हुए 2020-21 की दूसरी तिमाही के बाद कर दिया है।
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि लॉन्चिंग का समय नजदीक आने पर नई लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा की जाएगी। इसी के साथ भारतीय बाजार में कंपनी ने अपने वाहनों पर मिलने वाली वारंटी को बढ़ा दिया है। कंपनी ने कहा कि जिन वाहनों की वारंटी 15 मार्च 2020 से 15 अप्रैल 2020 के बीच खत्म हो गई है उसे आगे बढ़ाते हुए मई, 2020 तक कर दिया गया है। वहीं जो वाहन 15 मार्च 2020 से 15 अप्रैल 2020 के दौरान सर्विस के लिए थे अब उनकी सर्विस का लाभ मई, 2020 के आखिर तक लिया जा सकता है। देश में एक अप्रैल 2020 से बीएस 6 मानक लागू किया जा रहा है।