हैदराबाद। डीजल वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी इसूजू मोटर्स इंडिया ने बहुप्रतीक्षित नयी एसयूवी एम यू एक्स लाँच करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2634324 लाख रुपए और 2831029 लाख रुपए है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक नाओहिरो यामागुची और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने मंगलवार रात यहां इस नयी एसयूवी को लॉन्च किया। यामागुची ने कहा कि नई एसयूवी को स्पोर्टी लुक दिया गया है और बाहरी और आंतरिक स्तर पर बहुत बदलाव किए गए हैं।
भारत में 7 सीटों वाली प्रीमियम एसयूवी सेग्मेंट में 6 एयरबैग जैसी खुबियां दी गई है। उन्होंने कहा कि तीन लीटर इसूजू 4जेजे1डीजल इंजन पर आधारित यह एसयूवी काफी शक्तिशाली है।
यामागुची ने कहा कि एसयूवी में नए बीआई-एलईडी ऑटो लेविलंग प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ स्टाइलिश डे लाइट रंनिंग लैंप्स (डीआरएल) इसके साथ ही इसमें 18 इंच का नयी मल्टीस्पोक डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है। जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
इसमें नई पांच स्पीड सीक्वेंशियल शिफ्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उतार गया है। इसमें 4 गुना 2 और 4 गुना 4 संस्करण उतारे गए हैं उन्होंने कहा कि नई एमयू-एक्स का शानदार इंटीरयर लुक कार में बैठने वाले लोगों को ज्यादा और आराम मुहैया कराता है।
4 गुना 2 मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2634324 लाख रुपए है और 4 गुना 4 मॉडल की कीमत 2831029 लाख रुपए है। यामागुची ने कहा कि आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी स्थित उनकी कंपनी के संयंत्र की वार्षिक क्षमता 25 हजार वाहन है और पिछले वित्त वर्ष में उनकी कंपनी ने पांच हजार वाहन भारतीय बाजार में बेचे हैं। चालू वित्त वर्ष में इसमें 40 फीसदी की बढोतरी की उम्मीद की जा रही है।