नई दिल्ली। हल्के व्यावसायिक एवं स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) बनाने वाली कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया की बीएस 6 मॉडल के यात्री वाहन तीन से चार लाख रुपये तक और हल्के व्यावसायिक वाहन डेढ़ लाख रुपये तक महंगे हो सकते हैं।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि बीएस6 के मानकों के पालन करने के उद्देश्य से दिसंबर के अंत मे बीएस 4 वाहनों का उत्पादन बंद कर देगी।
इसके मद्देनजर उसने अपने भावी ग्राहकों से डी-मैक्स पिकअप और एमयू-एक्स एसयूवी की वर्तमान रेंज की मूल्य सीमा और योजना का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि बीएस 6 एमयू एक्स एसयूवी और डी मैक्स वी क्रास की कीमतों में तीन से चार लाख रुपये तक की बढोतरी हो सकती है।
इसी तरह से कमर्शियल रेंज के डी-मैक्स रेगुलर कैब और डी-मैक्स एस-कैब की कीमत में भी 1 से 1.5 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।