Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IT company Infosys shares fell - Sabguru News
होम Business Infosys मुश्किल में, गिरे 15 फीसदी से भी ज्यादा शेयर

Infosys मुश्किल में, गिरे 15 फीसदी से भी ज्यादा शेयर

0
Infosys मुश्किल में, गिरे 15 फीसदी से भी ज्यादा शेयर
it company Infosys shares fell
it company Infosys shares fell
it company Infosys shares fell

मुंबई। वीकेंड में शनिवार-रविवार की छुट्टियों के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की वजह से सोमवार को भी शेयर बाजार बंद रहा। मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 65 अंक नीचे 39,233 अंक पर खुला और एनएसई का निफ्टी 4 अंक नीचे 11,657 पर खुला।

वहीं शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस को बड़ा झटका लगा। इन्फोसिस के शेयर 16 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। इसकी वजह इन्‍फोसिस के मैनेजमेंट का मामला बताया जा रहा है।

दरअसल, देश की दिग्‍गज आईटी कंपनी इन्‍फोसिस के मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर में पहले से ही बड़ी गिरावट की आंशका जाहिर की जा रही थी।

इन्फोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का तथा फाउंडर नारायणमूर्ति के बीच विवाद किसी तरह शांत होने के बाद कंपनी एक बार फिर भारी मुश्किलों में फंसती दिख रही है। कंपनी के कुछ अज्ञात कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि इन्फोसिस अपनी आय और मुनाफे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के लिए अपने बही-खातों में हेरफेर कर रही है। इसका असर अब उसके शेयर पर पड़ रहा है।