Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
It is important to give more opportunities to young players Captain Virat Kohli - Sabguru News
होम Sports Cricket युवा खिलाड़ियोंओं को ज्यादा मौका देना जरूरी: कप्तान विराट कोहली

युवा खिलाड़ियोंओं को ज्यादा मौका देना जरूरी: कप्तान विराट कोहली

0
युवा खिलाड़ियोंओं को ज्यादा मौका देना जरूरी: कप्तान विराट कोहली

इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में सात विकेट की जीत में युवा खिलाड़ियों की अहम भूमिका की तारीफ करते हुये भविष्य में उन्हें अधिक मौके दिये जाने की बात दोहरायी है। गुवाहाटी में पहला ट्वंटी 20 खराब मौसम से रद्द होने के बाद भारत ने दूसरा मैच इंदौर में जीतकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने श्रीलंका को निर्धारित ओवरों में 142 रन पर रोक दिया था और शार्दुल ठाकुर ने 23 रन देकर तीन विकेट की बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी। साथ ही युवा गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने 18 रन पर दो विकेट निकालकर प्रभावित किया था।

विराट ने मैच के बाद जीत पर खुशी जताते हुये कहा, हमारी सोच बिल्कुल साधारण है कि हम चाहते हैं कि टीम के खिलाड़ी आगे आयें और दबाव में मैच जीतना सीखें। मेरे चौथे नंबर पर जाने से भी मदद मिली। मैंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी वानखेड़े में ऐसा किया था। साथ ही ज़रूरी है कि हम युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिये अधिक मौके दें।

भारत ने 15 गेंदें शेष रहते हुये सात विकेट से मैच अपने नाम किया। कप्तान ने प्रदर्शन को लेकर कहा, यह बढ़िया प्रदर्शन था, हम इसी तरह सीरीज़ दर सीरीज़ आगे बढ़ना चाहते हैं। नवदीप ने भी जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी अच्छा खेला है और वह टी-20 में भी प्रभावशाली गेंदबाजी कर रहे हैं। अनुभवी जसप्रीत, भुवनेश्वर और शार्दुल की माैजूदगी टीम के लिये सकारात्मक संकेत है।

विराट ने कहा, जसप्रीत की वापसी अच्छी बात है। वह दोबारा गेंदबाजी करना चाहते थे और उनका पेस भी पहले जैसा हुआ है। हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को ढूंढना है। मेरे हिसाब से केवल एक खिलाड़ी ही सरप्राइज़ पैकेज होगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी की है।

मैच में अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा पर वाशिंगटन सुंदर को तरजीह दिये जाने पर कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि श्रीलंका ने काफी बायें हाथ के गेंदबाज़ खेले हैं। हमारी योजना कुछ नया करने की थी। हमें टीम में संतुलन चाहिये। टी-20 क्रिकेट में हमें पांच से अधिक गेंदबाज़ों की ज़रूरत है। यह बढ़िया पिच है और हमने इस पर अच्छा खेल दिखाया। हम लगातार विकेट लेते रहे और हमने उन्हें 170-175 का बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और जो स्कोर बना उसका आसानी से पीछा किया जा सकता था।

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच में भारत के पास सीरीज़ 2-0 से कब्जाने का मौका होगा जबकि मेहमान टीम के पास बराबरी का मौका रहेगा।