रोम। इटली की राजधानी रोम के उत्तर में एक छोटे से शहर के बाहरी इलाके में एक गैस स्टेशन पर टैंकर से ईंधन निकालने के दौरान हुए विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए।
इटली की संवाद समिति एएनएसए की रिपोर्ट के अनुसार घायलों में छह की हालत गंभीर है।घायलों को दो हेलिकॉप्टर और आठ एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार ट्रैंकर से ईंधन निकालने के दौरान आग लगी जिसके बाद टैंकर में जबर्दस्त विस्फोट हुआ जिससे टैंकर सड़क के दूसरी ओर करीब 12 मीटर दूर जाकर गिरा।
सार्वजनिक प्रसारक आरएआई न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार जिन दो लोगों की मौत हुई उनमें से एक अग्निशमनकर्मी था जो राहत बचाव के लिए पहुंचा था और दूसरे व्यक्ति की आग की लपटों की चपेट में आने से कार में मौत हो गई।
पुलिस सुपरिटेंडेंट एनटोनियो मन्नोनी ने बताया कि अग्निशमनकर्मी जब आग पर काबू पाने का कोशिश कर रहे थे तो गैस स्टेशन में विस्फोट हाे गया जिससे आस पास के लोग प्रभावित हो गए।