Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इटली के नए मंत्रिमंडल ने अंतिम विश्वास मत जीता - Sabguru News
होम Breaking इटली के नए मंत्रिमंडल ने अंतिम विश्वास मत जीता

इटली के नए मंत्रिमंडल ने अंतिम विश्वास मत जीता

0
इटली के नए मंत्रिमंडल ने अंतिम विश्वास मत जीता

रोम। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल ने संसद के ऊपरी सदन में अच्छे अंतर से विश्वास मत जीत लिया है।

सीनेट में अंतिम मिलान बुधवार को जब किया गया तो मेलोनी की सरकार की पुष्टि के पक्ष में 115 वोट जबकि 79 वोट उनके खिलाफ पड़े तथा और पांच मत अनुपस्थित की श्रेणी में थे।मंगलवार को, सरकार ने संसद के निचले सदन में 235 मतों के पक्ष में होने के साथ विश्वात मत हासिल किया था जबकि इसके विपक्ष में 154 वोट डाले गये तथा पांच मत अनुपस्थित रहा।

दो विश्वास मत हासिल करना एक नई सरकार के लिए पूरी तरह से संचालित होने के लिए इतालवी संविधान द्वारा आवश्यक कदम हैं।

इटली की पहली महिला प्रधान मंत्री मेलोनी ने बुधवार को विश्वास मत हासिल करने से पहले संसद को बताया कि उच्च ऊर्जा लागत पर अंकुश लगाना, मजबूत आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, यूक्रेन के लिए समर्थन जारी रखना और प्रधानमंत्री के कार्यालय को मजबूत करना उनके नीतिगत लक्ष्यों में शामिल है।

इटली के सितंबर में मेलोनी के ब्रदर्स ऑफ़ इटली पार्टी सबसे अधिक वोट पाने वाले थे। आम चुनाव में 26 प्रतिशत से अधिक वोटों के साथ 25 सितंबर को हुए चुनाव में इटली पार्टी ने सबसे अधिक वोट हासिल किया था। उसने अपने दो गठबंधन सहयोगियों, फोर्ज़ा इटालिया पार्टी और लीग के साथ अभियान चलाया था, दोनों को आठ-आठ प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे। मेलोनी द्वारा गठित नई सरकार ने शनिवार को आधिकारिक रूप से शपथ ली।