श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एक कांस्टेबल ने सरकारी रॉयफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घाटी में 24 घंटे के भीतर आईटीबीपी के जवानों के आत्महत्या करने का यह दूसरा मामला है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्रीनगर के सोलिना में रेशम उत्पादन कार्यालय के पास आईटीबीपी कैंप में रविवार सुबह गोली की आवाज होने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवान घटनास्थल की ओर भागे जहां कांस्टेबल को खून से लथपथ पाया।
उसे एसएचएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल की पहचान आईटीबीपी की 11वीं बटालियन के रामफूल मीणा के रूप में हुई है। गौरतलब है कि आईटीबीपी के उप निरीक्षक चंदर मणि ने कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आत्महत्या कर ली थी।