नई दिल्ली। भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की गुरुवार को जारी सीनियर पुरुष खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में गणशेखरन सत्यन को पछाड़ भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए।
रैंकिंग के अनुसार शरत 31वें पायदान पर पहुंच गए और इसके साथ ही वह भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले महीने ओमान ओपन जीतने वाले शरत ने सात स्थान की छलांग लगाकर 31वां स्थान हासिल किया। सत्यन एक स्थान खिसककर 32वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शरत के 6460 अंक और सत्यन के 6335 अंक हैं।
भारत के उभरते युवा खिलाड़ी मुदित दानी नौ स्थान के सुधार के साथ अपने करियर में पहली बार शीर्ष 200 में स्थान बनाने में कामयाब रहे। वह 200वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा हरमीत देसाई 72वें, एंथनी अमलराज 100वें और मानव ठक्कर 139वें स्थान पर हैं।
सीनियर महिला रैंकिंग में मणिका बत्रा 63वें जबकि सुतीर्था मुखर्जी 95वें स्थान पर हैं। आईटीटीएफ ने इसके साथ ही कोरोना के कारण टूर्नामेंट शुरु होने तक रैंकिंग को स्थिर कर दिया है। कोरोना वायरस के कारण आईटीटीएफ ने अपने सभी टूर्नामेंट को 30 जून स्थगित किया है।