Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
5.45-इंच की बेजल लेस डिसप्ले, 3जीबी रैम और 4,000एमएएच बैटरी के साथ IVOOMI I2 फोन लॉन्च
होम Business 5.45-इंच की बेजल लेस डिसप्ले, 3जीबी रैम और 4,000एमएएच बैटरी के साथ IVOOMI I2 फोन लॉन्च

5.45-इंच की बेजल लेस डिसप्ले, 3जीबी रैम और 4,000एमएएच बैटरी के साथ IVOOMI I2 फोन लॉन्च

0
5.45-इंच की बेजल लेस डिसप्ले, 3जीबी रैम और 4,000एमएएच बैटरी के साथ IVOOMI I2 फोन लॉन्च

टेक कंपनी आईवूमी ने आज भारत में अपने स्मार्टफोन की संख्या बढ़ाते हुए एक और नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से आईवूमी आई2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। आईवूमी आई2 को दरअसल देश की प्रसिद्ध शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने आॅफिशियल किया गया है। इस फोन की एक्सक्लूसिव सेल फ्लिपकार्ट पर ही होगी जहां से इसे सिर्फ 7,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। आईवूमी आई2 कम कीमत पर शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करता है।

IVOOMI I2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 

1.यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.45-इंच की एचडी+ फुलव्यू डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करता है।

2.आईवूमी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया है जो 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट पर रन करता है।

3.आईवूमी आई2 में 3जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

4.इस फोन में 13-मेगा​पिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

5.सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

6.आईवूमी आई2 डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है।

7.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में ओटीजी सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 2ए फास्ट चा​र्ज तकनीक सपोर्ट करती है।

8.आईवूमी के इस फोन को 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जिसे इंडिगो ब्लू और आॅलिव ब्लैक कलर वेरिएंट में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।