नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन में हाल में प्रवेश करने वाला ब्रांड इव्वो ने शहरी और ग्रामीण भारत के बीच डिजिटल असमानता को पाटने के उद्देश्य से ऐप स्टोर से लैस सस्ता डुअल सिम स्मार्ट फीचर फोन लॉच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 600 रुपए है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बीट्ज आईवी1805 लॉच किया गया है। इव्वो ब्रिटजो का ही ब्रांड है। यह सस्ता फीचर फोन ऐप स्टोर इव्वो स्मार्ट स्टोर से लैस है जो विभिन्न ऐप, गेम, म्यूजिक और वीडियो डाउनलोड करने में सक्षम है।
उसने कहा कि इस सस्ते फीचर फोन के फीचरों से समझौता नहीं किया गया है और इसे 1.8 इंच का डिस्पले, 1,000 एमएएच बैटरी, एमपी 3 और एमपी 4 प्लेयर, वायरलेस एफएम, रियर कैमरा, जीपीआरएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वन-टच म्यूजिक एक्सेस और 32 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ लॉच किया गया है। इस पर कंपनी 455 दिनों की प्रोडक्ट वारंटी दे रही है।