रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार को इस वर्ष हुई इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का परिणाम जारी कर दिया, जिसमें पिछले साल के मुकाबले विज्ञान में चार प्रतिशत कम वहीं वाणिज्य में सात प्रतिशत अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये हैं।
जैक के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने यहां इस वर्ष इंटरमीडिएट की हुई परीक्षा के परिणाम जारी करते हुये बताया कि विज्ञान संकाय में इस वर्ष 93871 विद्यार्थियों ने फाॅर्म भरे लेकिन 92405 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। वहीं वाणिज्य में कुल 40928 विद्यार्थियों में से 40244 ने परीक्षा दी।
सिंह ने बताया कि विज्ञान संकाय में 460 अंक प्राप्त कर सेंट जेवियर कॉलेज, रांची के दीपक कुमार में ने और वाणिजय में 438 अंक हासिल कर उर्सूलाइन इंटर कॉलेज के नायाब आरजू ने राज्य में टॉप किया है। वहीं, विज्ञान संकाय में 456 अंक लाकर सेंट जेवियर कॉलेज की काजल कुमारी दूसरे और 454 अंक प्राप्त कर हजारीबाग साइंस कॉलेज के निशांत संकल्प तीसरे स्थान पर रहे।