Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jacinda oblation says firearms rules will change After violent attacks on mosques - मस्जिदों पर हिंसक हमलों के बाद आग्नेयास्त्र नियमों में बदलाव होगा: जेसिंडा आर्डर्न - Sabguru News
होम Headlines मस्जिदों पर हिंसक हमलों के बाद आग्नेयास्त्र नियमों में बदलाव होगा: जेसिंडा आर्डर्न

मस्जिदों पर हिंसक हमलों के बाद आग्नेयास्त्र नियमों में बदलाव होगा: जेसिंडा आर्डर्न

0
मस्जिदों पर हिंसक हमलों के बाद आग्नेयास्त्र नियमों में बदलाव होगा: जेसिंडा आर्डर्न
Jacinda oblation says firearms rules will change After violent attacks on mosques
Jacinda oblation says firearms rules will change After violent attacks on mosques
Jacinda oblation says firearms rules will change After violent attacks on mosques

क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कहा कि क्राइस्टचर्च शहर में दो मस्जिदों पर हिंसक हमलों के बाद देश के आग्नेयास्त्र नियमों में बदलाव होगा।

एक बंदूकधारी ने शुक्रवार को मस्जिदों पर हमला किया जिसमें 49 लोग मारे गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। आर्डर्न शनिवार को कहा, ‘मुझे बताया गया कि मुख्य अपराधी ने पांच बंदूकों का इस्तेमाल किया, उसके पास इन बंदूकों का लाइसेंस पास था। मुझे बताया गया उसने यह 2017 के नवंबर में हासिल किया गया था। मैं आपको एक बात अभी बता सकती हूं कि अब हमारे बंदूक कानून बदल जाएंगे।’ प्रधानमंत्री ने याद किया कि 2005, 2012 और 2017 में न्यूजीलैंड में बंदूक कानूनों को बदलने के प्रयास किए गए थे।

आर्डर्न ने तर्क दिया अब बदलाव का समय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमलों के मद्देनजर कानून प्रवर्तन ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था उनमें से एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पर हत्या का आरोप लगाया गया उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

सुश्री आर्डन ने कहा कि इस व्यक्ति ने दुनिया भर में यात्रा की और न्यूजीलैंड में कुछ-कुछ अवधियों में समय बिताया। वह क्राइस्टचर्च का रहनेवाला नहीं है। पुलिस ने शुरू में कहा था कि हमलों के मद्देनजर चार लोगों को हिरासत में लिया गया। चौथा व्यक्ति जिसे कानून प्रवर्तन ने गिरफ्तार किया गया था वह सार्वजनिक सदस्य का सदस्य था और वह पुलिस की सहायता करना चाहता था।