नयी दिल्ली अलीबाबा समूह के सह-संस्थापक और चीन के स्टीव जॉब्स के नाम से विख्यात जैक मा मंगलवार को समूह के अध्यक्ष पद से हटने के बाद अपने उसी अपार्टमेंट में लौट जायेंगे जहाँ 20 साल पहले अलीबाबा की नींव रखी गयी थी।
अलीबाबा समूह ने एक ट्वीट में कहा “जैक मा अलीबाबा के जन्म स्थान हूपन गार्डन में वापस लौट रहे हैं। हांगझू प्रांत का वही अपार्टमेंट जहाँ ‘अलीबाबा’ का जीवन शुरू हुआ था।”
वर्तमान में अलीबाबा समूह के मुख्य कार्यकारी डेनियल झांग उनकी जगह कार्यकारी अध्यक्ष बनेंगे। यह समूह के लिए एक नये युग की शुरुआत होगी जिसमें उसे एक स्टार्टअप से एशिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केट प्लेस बनाने वाले जैक मा नहीं होंगे।
अपने आरंभिक जीवन में अंग्रेजी के शिक्षक रहे जैक मा ने 35 वर्ष की उम्र में अपने दोस्तों के साथ मिलकर अलीबाबा कंपनी की नींव रखी थी। दो दशक बाद अलीबाबा समूह 480 अरब डॉलर का हो गया है और जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं। वर्ष 2016 में वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे, लेकिन इस समय वह भारतीय उद्योगपति और रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी से पीछे हैं।