नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने धन शोधन धनशोधन मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है।
विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने फर्नांडीज की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के बाद मामले की सुनवाई 10 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।
विशेष अदालत ने गत 26 सितंबर को फर्नांडीज को 50,000 रुपए के निजी मुचलके की शर्त के साथ जमानत मंजूर की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्नांडीज के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत 200 करोड़ रुपए के धन शोधन का मामला दर्ज किया है।