नसीराबाद। अजमेर जिले के नसीराबाद उपखंड के ग्रामीण पत्रकारों का होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम निकटवर्ती झड़वासा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजितकिया गया।
ग्रामीण पत्रकार समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण लक्षकार की अध्यक्षता और ग्रामीण पत्रकार समिति के जिला अध्यक्ष किशन अवतार पारीक के मुख्यआतिथ्य व वीर तेजाजी बासक बाबा धाम के गादीपति महाराज रतन लाल प्रजापत के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाध्यापक सज्जनमल वर्मा, जिला उपभोक्ता ग्रामीण सस्थान के सचिव राघवेंद्र सिंह रावत, सरपंच भंवर सिंह गौड, पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर, वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र गोयल, पीईईओ कौशल्या यादव, पप्पू सिंह राठौड़, अध्यक्ष विजय पाराशर, सरंक्षक पूरनमल उदय, पुलिस उपनिरीक्षक समीर कुमार सेन ने भी शिरकत की।
किशन अवतार ने मां सरस्वती की दीपांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर समस्त आगंतुक पत्रकारों का साफा बांधकर, माला पहनाकर तथा गुलाल तिलक से सम्मान किया गया।
जिला अध्यक्ष पारीक ने बताया की ग्रामीण पत्रकार समिति(जीपीएस)के गठन की प्रक्रिया फरवरी 2021 से शुरू हुई जिसका अगस्त 2021 में वैधानिक रूप से गठन कर दिसम्बर 2021 कोपरेटिव एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराया गया।
जीपीएस के गठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार कानून बनाना, ग्रामीण पत्रकारों को निशुल्क आवास के भूखण्ड आवंटन कराना, कवरेज करते समय पत्रकार के साथ आकस्मिक दुर्घटना होने पर सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग करना आदि है।
होली मिलन कार्यक्रम में सज्जनमल वर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज दर्पण होता है। सच्ची और सकारात्मक पत्रकारिता से लोकतंत्र में ताकत मिलती है। उपभोक्ता संस्था के सचिव ने कहा कि लोकतंत्र को बरकरार रखने में समाज सेकहीं अधिक जिम्मेदारी पत्रकारों की होती है। उन्होंने वर्तमान में सरकारी स्तर पर पत्रकारों की अनदेखी पर क्षोभ जताया।
इस अवसर पर जीपीएस को सामाजिक कार्यकर्ता जीवराज जाट ने दस हजार रुपए, झड़वासा सरपंच भंवर सिंह गौड ने पांच हजार व वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र गोयल ने ग्यारह सौ रुपए नकद सहयोग की घोषणा की।
कार्यक्रम में भिनाय उपखण्ड के अध्यक्ष घनश्याम सिंह राठौड़, मनीष छीपा, शिवप्रकाश सेन, बालकृष्ण शर्मा, सत्यनारायण वैष्णव, जीवराज प्रजापत, इक़रामुद्दीन, सांवर लाल प्रजापत, समद अली, मुकेश वैष्णव, सुरेन्द्र सिंह रावत, घनश्याम दास सहित सभी ग्रामीण पत्रकार उपस्थित थे।