Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जाफना स्टालियंस ने जीता लंका प्रीमियर लीग का खिताब - Sabguru News
होम World Asia News जाफना स्टालियंस ने जीता लंका प्रीमियर लीग का खिताब

जाफना स्टालियंस ने जीता लंका प्रीमियर लीग का खिताब

0
जाफना स्टालियंस ने जीता लंका प्रीमियर लीग का खिताब

हंबनटोटा। ऑलराउंडर शोएब मलिक (46 रन और 13 रन देकर दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत जाफना स्टालियंस ने गाले ग्लेडिएटर्स को 53 रनों से हराकर लंका प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया।

जाफना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मलिक के 35 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 46 रन बनाए जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। मलिक को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और वनिंदू हसारंगा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना की शुरुआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों अविष्का फर्नांडो तथा जॉनसन चार्ल्स के बीच पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई। लेकिन धनंजय लक्क्षन ने चार्ल्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। चार्ल्स ने 15 गेंदों में छह चौकों की मदद से 26 रन बनाए।

जाफना की पारी हालांकि बीच में थोड़ी लड़खड़ा गयी और उसने असालंका (10) औऱ फर्नांडो (27) के विकेट जल्द ही गंवा दिए। इसके बाद मलिक ने धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर जाफना की पारी को गति दी और दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। डी सिल्वा ने 20 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए।

जाफना की ओर से अंत के ओवरों में कप्तान तिसारा परेरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। गाले की तरफ से लक्क्षन ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आमिर ने चार ओवर में 36 रन, साहन अराचिगे ने चार ओवर में 36 रन और संदाकन ने चार ओवर में 41 रन लुटाकर एक-एक विकेट लिया।

गाले की ओर से कप्तान भानुका राजपक्षे ने 17 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्के के सहारे सर्वाधिक 40 रन बनाए। उनके अलावा आजम खान ने 36, अराचिगे ने 17, शेहान जयसूर्या ने 15 और लक्क्षन ने नौ रन बनाए।

जाफना की तरफ से मलिक ने तीन ओवर में 13 रन और उस्मान शिनवारी ने दो ओवर में 20 रन देकर दो-दो विकेट लिया जबकि डी सिल्वा को चार ओवर में 31 रन, सुरंगा लकमल को तीन ओवर में 12 रन, हसारंगा को चार ओवर में 18 रन और डुआने ओलिवियर को दो ओवर में 25 रन देकर एक-एक विकेट मिला।