Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jaffra Archer and Liam Dawson to replace England in World Cup team - जोफरा आर्चर और लियाम डॉसन को इंग्लैंड की विश्वकप टीम में जगह - Sabguru News
होम Sports Cricket जोफरा आर्चर और लियाम डॉसन को इंग्लैंड की विश्वकप टीम में जगह

जोफरा आर्चर और लियाम डॉसन को इंग्लैंड की विश्वकप टीम में जगह

0
जोफरा आर्चर और लियाम डॉसन को इंग्लैंड की विश्वकप टीम में जगह
Jaffra Archer and Liam Dawson to replace England in World Cup team
Jaffra Archer and Liam Dawson to replace England in World Cup team
Jaffra Archer and Liam Dawson to replace England in World Cup team

लंदन । ऑलराउंडर जोफरा आर्चर और लियाम डॉसन को इंग्लैंड की बहुप्रतीक्षित विश्वकप टीम में जगह दी गयी है, आईसीसी टूर्नामेंट के मेज़बान देश ने मंगलवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की।

आर्चर को गत माह घोषित इंग्लैंड की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, ऐसे में उनका चयन चौंकाने वाला रहा। 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्वकप के मेज़बान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 23 मई की अंतिम तारीख से मात्र दो दिन पूर्व ही मंगलवार को अपनी अंतिम विश्वकप टीम घोषित की है।

आर्चर को आयरलैंड सीरीज़ और पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच केलिये टीम में शामिल किया गया था। आर्चर के अलावा ऑलराउंडर लियाम डॉसन तथा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ जेम्स विंस को भी टीम में जगह मिली है जबकि डेविड विली, जो डेन्ले तथा एलेक्स हेल्स जगह बनाने से चूक गये। मार्च में इंग्लैंड के लिये पदार्पण के बाद से केवल चार अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके आर्चर वर्तमान में टीम के सबसे तेज़ी से उभरते हुये प्रतिभाशाली खिलाड़ी माने जा रहे हैं जिसके चलते अनुभवी विली पर चयनकर्ताओं ने उन्हें तरजीह दी है।

तेज़ गेंदबाज़ विली ने इंग्लैंड के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा था जिससे वह विश्वकप टीम में जगह बनाने से चूक गये। दूसरी ओर आर्चर ने वनडे में कमाल का खेल दिखाते हुये द ओवल में पहले वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की।

एशेज़ के बाद अपना पद छोड़ने वाले इग्लैंड के निर्वतमान कोच ट्रेवर बेलिस ने टीम चयन को लेकर कहा,“ मैंने पहले आर्चर को खेलते नहीं देखा था लेकिन वह उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। उनके खेल में जबरदस्त नियंत्रण है और वह मैच के तीन चरणों में भी गेंदबाज़ी कर सकते हैं।” उन्होंने कहा,“पिछले छह महीने काफी व्यस्त रहे हैं, लेकिन खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और किसी भी टीम के लिये नॉकआउट क्रिकेट सबसे अधिक दबाव वाले होते हैं। हमारा पहला लक्ष्य तो सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना होगा, उसके बाद तो कुछ भी हो सकता है।”

चोट की अटकलों के बीच डॉसन ने भी टीम में जगह बना ली है। ऑलराउंडर ने गत वर्ष अक्टूबर के बाद से इंग्लैंड के लिये नहीं खेला है। उन्हें श्रीलंका दौरे में चोट लगी थी, जिसके बाद डेन्ली को टीम में मौका दिया गया था लेकिन वह आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला और यही उनके बाहर होने का कारण रहा।टीम इस प्रकार है- इयोन मोर्गन(कप्तान), मोइन अली, जोफरा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर(विकेटकीपर), टॉम करेन, लियाम डॉसन, लियाम प्लेंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।