Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भरदे झोली मेरी मैया...हम अंबे मैया के दीवाने हैं... - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भरदे झोली मेरी मैया…हम अंबे मैया के दीवाने हैं…

भरदे झोली मेरी मैया…हम अंबे मैया के दीवाने हैं…

0
भरदे झोली मेरी मैया…हम अंबे मैया के दीवाने हैं…

अजमेर। अंबे माता मंदिर बजरंगढ़ चौराहा पर जय अंबे नवयुवक सेवा ट्रस्ट अजमेर की ओर से रविवार को भव्य एवं विशाल जागरण आयोजित किया गया। जागरण में दिल्ली के विख्यात गायक एवं प्लेबैक सिंगर वरुण सागर एवं अभिषेक राज आनंद ने भजन प्रस्तुतियां दीं।

कलाकारों ने गणेश वंदना, हम अंबे मैया के दीवाने हैं, तेरे लाडलों में गिनती होनी चाहिए, दीवाना राधे का मेला मैया का अरे द्वारपालों, भर दे झोली मेरी आदि भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया।

जागरण में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ का माता की चुनरी ओढ़ाकर, साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया साथ ही शौर्य एवं शक्ति की प्रतीक तलवार भेंट की। मंदिर कमेटी ने राठौड़ की पत्नी को माता की चुनरी एवं सुहाग का सामान भेंट किया।

इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय से निगम अध्यक्ष राठौड़ ने आह्वान किया कि यह मातृ शक्ति की आराधना का पर्व है। यह हमें महिलाओं का सम्मान करने की प्रेरणा देता है। हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बेटियों को बचाने और महिलाओं का सम्मान करने का संकल्प लेकर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करनी चाहिए।

उन्होंने जागरण में लाडली घर आश्रम की उपस्थित दृष्टिबाधित बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं सहृदयता दिखाते हुए अपना एक माह का वेतन एक लाख रुपए सहयोग राशि के रूप में भेंट की।

मां अंबे के भव्य एवं विशाल जागरण में लाडली आश्रम के अंतरराष्ट्रीय संत डॉ कृष्णानंद, वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन, विष्णु सिंह राठौड़, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, रिषभ सिंह राठौड़, नौरत गुर्जर, विजय नागौरा, अजय तेन्गोर, पार्षद हेमंत जोधा, सुरेश कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर बजरंगढ़ चौराहे पर जय अंबे नवयुवक सेवा ट्रस्ट द्वारा शानदार आतिशबाजी की गई। जागरण में ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश टंडन, सुनील पारीक, अमित चौहान, पुजारी नाथु महाराज, संदीप गौड़, मयंक टंडन आदि का सहयोग रहा!