बीजिंग। जगुआर लैंड रोवर एयरबैग में खराबी के कारण चीन में 8,952 वाहन वापस मंगाएगी। चीन के नेशनल क्वालिटी वॉचडॉग ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जगुआर लैंड रोवर चायना ने चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन को वाहन वापस मंगाने की जानकारी दी है।
यह प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू होगी तथा कंपनी 19 जनवरी, 2012 तथा 1 अक्टूबर, 2013 के बीच निर्मित और साल 2013 में चीन में आयातित 8,952 जगुआर एक्सएफ वाहन वापस मंगाएगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इनमें जब एयरबैग खुलते हैं तो उनका गैस जेनेरेटर टूट जाता है, जिससे यात्रियों को चोट पहुंच सकती है। बयान में कहा गया कि वाहन निर्माता सभी प्रभावित वाहनों की जांच कर उनका एयरबैग मुफ्त में बदलेगी।