Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jai Prakash Nishad says Ordinance on temple construction - न्यायालय में देरी होने पर मंदिर निर्माण के लिये सरकार ला सकती है अध्यादेश:निषाद - Sabguru News
होम UP Deoria न्यायालय में देरी होने पर मंदिर निर्माण के लिये सरकार ला सकती है अध्यादेश:निषाद

न्यायालय में देरी होने पर मंदिर निर्माण के लिये सरकार ला सकती है अध्यादेश:निषाद

0
न्यायालय में देरी होने पर मंदिर निर्माण के लिये सरकार ला सकती है अध्यादेश:निषाद
Jai Prakash Nishad says Ordinance on temple construction
Jai Prakash Nishad says Ordinance on temple construction
Jai Prakash Nishad says Ordinance on temple construction

देवरिया । उत्तर प्रदेश सरकार में पशुपालन एवं मत्स राज्य मंत्री मंत्री जय प्रकाश निषाद ने कहा है कि देश की शीर्ष अदालत में देरी होने पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये केन्द्र सरकार एक अध्यादेश ला सकती है।

निषाद ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अदालत का सम्मान करती है। देश की जनता के साथ भाजपा भी अयोध्या मेें मंदिर निर्माण के लिये देश की शीर्ष अदालत का इंतजार कर रही है। इस मामले में बहुत ज्यादा देर होने पर केन्द्र सरकार इसके हल के लिये एक अध्यादेश ला सकती है। भाजपा शीर्ष अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिये देश की जनता, साधु तथा संत भी सरकार पर दबाव बना रहे हैं। अयोध्या मामला जनमानस की आस्था से जुड़ा है। यह स्वाभाविक है कि जहां आस्था की बात आती है तो लोगों के उदगार निकलते हैं। राम मंदिर मुद्दे का जल्द समाधान भाजपा और सरकार दोनो चाहती है कि वहां जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो।