जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर केंद्रीय जेल में प्रहरी के रूप में पदस्थ एक कर्मचारी को ढाई साल की मासूम बच्ची से अनाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना की शिकायत पर कल जेल प्रहरी चंद्रशेखर रत्नाकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गयी है। चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने अपने घर के पास ही रहने वाली एक ढाई साल की बच्ची के साथ अनाचार किया और जानकारी लगने पर उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी थी।
भयभीत माँ ने इस घटना की रिपोर्ट करीब एक माह के बाद अपने पति के वापस आने के बाद जगदलपुर के कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि केंद्रीय जेल जगदलपुर में पदस्थ चंद्रशेखर अपने घर के पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे को खिलाने के नाम पर अपने घर ले गया था, कुछ देर के बाद बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची। जब बच्ची की मां ने उसके रोने का कारण पूछा तो मासूम ने तुतलाते हुए अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया था।