अजमेर। राजस्थान के अजमेर में केंद्रीय कारागृह में बंदियों से सुविधा शुल्क के नाम पर वसूली करने के मामलें में अन्वेषण ब्यूरो एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की संयुक्त टीम ने आज कार्यवाही करते हुए जेलर सहित दो दलालों को हिरासत में लिया।
सूत्रों के अनुसार ब्यूरो की टीम ने जेल में बंद कैदियों से अवैध वसूली का प्रकरण गत 19 जुलाई को उजागर हुआ था जिसमें आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसीबी ने इस मामले में आगे कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जेलर जसवंत सिंह तथा दो दलाल अनिल चौधरी एवं राजेंद्र चौधरी को भी गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार ये दलाल कैदियों के परिजनों से पैसे लेकर पुलिस अधिकारियों के बैंक खाते में डाला करते थे। आरोप है कि यह लोग इसी तरह से पच्चीस लाख रुपए की प्रतिमाह अवैध उगाही किया करते थे। इस मामले में और लोगों के नाम भी उजागर होने की उम्मीद है। टीम आरोपियों को पूछताछ के बाद भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश करेगी।