झालावाड़। राजस्थान में कोटा की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज झालावाड़ जिला केन्द्रीय कारागार के जेलर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परिवादी भवानी शंकर मीणा नामक व्यक्ति ने परिवाद पेश किया था कि उसकी मां किसी मामले में झालावाड़ जेल में बंद है। झालावाड़ कारागार का जेलर करण सिंह उसे जेल में परेशान नहीं करने और मोबाइल फोन पर घरवालों से बातचीत करवाने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है लेकिन बाद में यह सौदा 10 हजार रुपए में तय हुआ।
सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो टीम ने सत्यापन के बाद शिकायत को सही पाया और फरियादी भवानी शंकर मीणा को आज 10 हजार रुपए देकर भेजा। उसने आज दोपहर जैसे ही जेलर करण सिंह को 10 हजार रुपए की राशि पकड़ाई, पहले से घात लगाए बैठी कोटा से गई एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और रिश्वत ने ली 10 हजार रुपए की राशि भी बरामद कर ली। आरोपी जेलर को कल अदालत में पेश किया जाएगा।