सिरोही। ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर सिरोही के कोलरगढ़ स्थित जैन मंदिर में प्रतिमा को खंडित किये जाने की घटना को निंदनीय बताया है।
हंडिया ने लिखा कि 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक स्थानीय पुलिस गुनाहगारों का कोई सुराग नहीं पता लगा सकी है। इस अमानवीय कृत्य से देशभर के धर्म प्रेमियों खासकर जैन समुदाय में काफी गुस्सा है जो कभी सड़क पर उतर कर बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि हम सभी को सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़े, इससे पहले गुनेहगारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। गौरतलब है कि हार्दिक हंडिया का कहना है कि सिरोही के कोलरगढ़ में एक अति प्राचीन जैन मंदिर है, जहां चार दिन पहले अज्ञात बदमाशों द्वारा कई जैन प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया।
उनका आरोप है कि स्थानीय प्रशासन इसे महज चोरी की घटना बता रही है। लेकिन जैन समुदाय के लोगों का कहना है कि यदि ये सिर्फ चोरी की घटना तो चोरों को भंडार तोड़कर धन ले जाना चाहिए था। मूर्ति तोड़ने में उन्होंने बड़ी साजिश की आशंका जताई है।
हार्दिक हुंडिया ने यह भी आशंका जताई है कि यह एक संप्रदाय को दूसरे संप्रदाय से लड़ाने की योजना हो सकती है। यदि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश नहीं किया गया तो देशभर की धर्मप्रेमी जनता सड़कों पर उतर कर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।