जयपुर राजस्थान के जयपुर शहर में पुलिस ने मंहगी ब्राण्डेड शराब के नकली ढक्कन अंग्रेजी शराब की बातलों को लगाकर बेचने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1548 ब्लैण्डर्स प्राईड एवं अन्य ब्राण्डेड शराब के पव्वों तथा अध्धों के नकली ढक्कन बरामद किये। गिरफ्तार आरोपियो की पहचान भट्टा बस्ती के पास शास्त्री नगर के रहने वाले युनुष खान (42), जालुपुरा निवासी मोहम्मद खां (28) तथा दूदू जिले में सावरदा गांव निवासी फिरोज खां ( 19) के रूप में की गयी है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पुछताछ में बताया कि जयपुर सहित राज्य के झुंझुनू , नवलगढ, कोटा, बारॉ, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर आदि स्थानों पर लाखों मॅहगी ब्राण्डेड शराब के नकली ढक्कन अंग्रेजी शराब की दुकानों पर काम करने वालों सेल्समैनों द्वारा लेकर मंहगी ब्राण्डेड शराब की बोतलों, अध्धों एवं पव्वों में चीप क्वालिटी की शराब मिलाकर उनको मंहगी दर पर ग्राहको बेचान कर लाईंसेंस धारीयों एवं सैल्समैनों द्वारा मोटा मुनाफा कमाया जा रहा हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के जयपुर का मुख्य सरगना फरार हैं जिसकी तलाश सरगर्मी से जारी हैं। आरोपियों से पुछताछ पर नकली ढक्कन बनाने वाली फैक्ट्री और नकली वस्तुएं बनाने के धंधों एवं शराब माफियों तथा बडे शराब ठेकेदारों की मिली भगत इस कारोबार में खुलासा होने की संभावना हैं ।