जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी ने आज राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये उनका पुतला का दहन किया गया।
भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी द्वारा कांवटिया सर्किल पर, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा.अरूण चतुर्वेदी द्वारा रामनगर (हवा सड़क) पर, सांसद रामचरण बोहरा एव भाजपा अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह सोड़ाला द्वारा गुर्जर की थड़ी पर, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता द्वारा चार नम्बर डिस्पेंसरी तिराहे पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का पुतला फूंका गया।
शहर अध्यक्ष श्री कोठारी ने बताया कि पार्टी द्वारा 27 फरवरी को भाजपा के कार्यकर्ता रामनगर मेट्रो स्टेशन पर एकत्रित होकर रैली के रूप में मुख्यमंत्री निवास पर जाकर प्रदर्शन करेंगे एवं परिवहन मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। इस प्रदर्शन में जयपुर शहर के समस्त विधायक एवं पूर्व विधायक और कार्यकर्ता भाग लेंगे।
भाजपा औछी राजनीति कर रही है : खाचरियावास
राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक वर्ष से जनता के वास्तविक मुददों को लेकर पूरी तरह से फैल रही है तथा भाजपा नेता अब औछी राजनीति पर उतर आए हैं।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता खाचरियावास ने आज यहां एक बयान में कहा परिवहन विभाग में सभी कार्यवाही कांग्रेस सरकार ने की तथा हमारी यही नीति और नीयत है कि दोषी बचेगा नहीं और निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जिनको जनता का कोई समर्थन नहीं मिल रहा है, अब उनके इतने बुरे दिन आ गए हैं, उन्हें अपनी राजनीति चमकाने के लिए मेरा पुतला जलाना पड़ रहा है।