जयपुर। राजस्थान में जयपुर डिस्काॅम ने गत जनवरी में बिजली बिलों का डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं में सौ उपभोक्ताओं के चयन के लिए बुधवार को नौवीं लाटरी निकाली।
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आरजी गुप्ता ने जनवरी में डिजिटल बिल भुगतान प्रोत्साहन योजना के तहत डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले दो लाख नौ हजार 345 उपभोक्ताओं में से कम्प्यूटरीकृत लाटरी द्वारा सौ उपभोक्ताओं का चयन किया गया और इन उपभोक्ताओं को एक लाख 73 हजार 783 रूपए की प्रोत्साहन राशि को उनके आगामी बिलों में समायोजित कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत बिजली बिलों का ऑनलाइन एवं डिजिटल माध्यम से 20 हजार रुपए तक के भुगतान करने वाले सौ उपभोक्ताओं का लॉटरी द्वारा चयन कर अधिकतम पांच हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि आगामी बिलों में समायोजित कर दी जाती है।