अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अलवर जिले में कार्यालय सहायक अभियंता जयपुर डिस्काम टपूकड़ा के हेल्पर सेकण्ड जीएसएस हुसेपुर रवि कुमार को आज एक मामले में 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की अलवर इकाई में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि घरेलू विघुत कनेक्शन के इस महीने बिल की अत्यधिक राशि को कम करने एवं मीटर बदलने की एवज में रविकुमार द्वारा 14 हजार रूपए की रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस विष्णुकान्त के नेतृत्व तथा एसीबी की अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उपाधीक्षक महेन्द्र कुमार मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए रवि कुमार निवासी गांव राजपुर तहसील गनौर जिला सोनीपत (हरियाणा), हाल हेल्पर सेकण्ड जीएसएस हुसेपुर को परिवादी से 11 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।