जयपुर । दुनिया की सबसे बड़ी अमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट सिरीज़ ’द ऑडी क्वात्रो कप’ के 12वें सीज़न के जयपुर संस्करण का समापन रामबाग गोल्फ क्लब में हुआ। अभिमन्यु विजय और धीरेन्द्र मदान की जोड़ी ने 72 अंक हासिल करते हुए इंडिया फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ऑडी क्वात्रो कप में 750 से अधिक गोल्फर इंडिया फाइनल्स में अपनी जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
ऑडी क्वात्रो कप देश का बेहतरीन कॉर्पोरेट गोल्फ आयोजन बन कर उभरा है और देश की बड़ी राज्य-राजधानियों व शहरों में गोल्फरों के साथ इसका जश्न मनाया जा रहा है जो इस सिरीज़ में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, ’’खेल, परफॉरमेंस और कस्टमर ऐंगेजमेंट की वृद्धि पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ऑडी इंडिया का निरंतर प्रयास रहता है की प्रत्येक टचपॉइंट पर ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाया जाए। ऑडी क्वात्रो कप एक बेहतरीन मंच देता है जहां हम भारत भर के ऑडी प्रशंसकों एवं ग्राहकों से जुड़ पाते हैं। ऑडी गोल्फ के खले के लिए समर्पित रही है, गोल्फ सुस्पष्टता एवं तकनीक का प्रतीक है और यही ऑडी का फलसफा ष्टवतेचतनदह कनतबी ज्मबीदपाष् भी है; गोल्फ से जुड़े हुए ऑडी को ढाई दशकों से भी अधिक वक्त हो चुका है।
भारत में ऑडी क्वात्रो कप युवा सोच रखने वाले, सफल उद्यमियों और पेशेवरों के लिए एक उत्कृष्ट आयोजन बन गया है जहां वे न केवल गोल्फ में प्रतिद्वंदिता का आनंद लेते हैं बल्कि एक दूसरे से सम्पर्क भी कायम करते हैं। भारत में इस प्रतियोगिता का यह 12वां वर्ष है और इसके जरिए हम निरंतर गोल्फ का उत्सव मनाते एवं अमैच्योर गोल्फ स्पोर्टिंग को आकर्षक बनाते आए हैं।’’
ऑडी क्वात्रो कप के भारतीय संस्करण को टीम स्टेबलफोर्ड फॉरमेट पर खेला जा रहा है जिसमें टीमें राउंड के बाद रैंडमली ड्रॉन हो जाएंगी। सिंगल पेयोरिया सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए इंडिविडुअल हैंडिकैप्स तय किए जाते हैं और प्रत्येक लैग से सबसे अच्छा स्कोर करने वाली शीर्ष टीम इस साल मार्च में होने वाले इंडिया फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करेगी। इंडिया फाइनल्स की विजेता टीम इस वर्ष के दूसरे हिस्से में होने वाले वर्ल्ड फाइनल्स में भाग लेगी जिसमें ऑडी इंडिया के विजेता पिछले साल की, दुनिया भर की शीर्ष टीमों के बीच होगी। ’’मैं सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देता हूं और मुझे आशा है की भारत से विजेता टीम के पास 2019 में ग्लोबल ट्रॉफी सकेगी,’’ श्री अंसारी ने कहा।
ऑडी क्वात्रो कप 2019 का पहला लैग भुवनेश्वर में सम्पन्न हुआ जिसके बाद अहमदाबाद व हैदराबाद में प्रतिस्पर्धाएं सम्पन्न हुईं। इस साल ऑडी क्वात्रो कप दुनिया भर में अपनी 29वीं सालगिरह मना रहा है। 1991 में यह प्रतियोगिता आरंभ हुई थी और तब से अब तक यह गोल्फ की सबसे बड़ी अमैच्योर टूर्नामेंट सिरीज़ बन चुकी है। दो दशकों से अधिक के इतिहास में 15 लाख से ज्यादा अमैच्योर गोल्फर इन टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं।
43 देश, 645 टूर्नामेंट, 80000 खिलाड़ी प्रति वर्ष – ऑडी क्वात्रो कप एक बेहतरीन टूर्नामेंट सिरीज़ है। अपने राष्ट्रीय फाइनल्स में नेशनल टूर्नामेंट टी ऑफ की सभी विजेता टीमों की कोशिश रहती है वर्ल्ड फाइनल्स में प्रतिष्ठित स्टार्टिंग पोज़िशंस में से एक को जीतें। हर सीज़न की हाइलाइट और क्लोज़िंग ईवेंट होता है ऑडी क्वात्रो कप वर्ल्ड फाइनल जिसे कई विश्व प्रसिद्ध गोल्फ मैदानों पर खेला जा चुका है; उदाहरण के लिएः इंग्लैंड में बेलफ्राय, दक्षिण अफ्रीका में फैनकोर्ट, आयरलैंड में के क्लब, चीन में मिशन हिल्स, जुमैराह गोल्फ ऐस्टेट्स-दुबई में अर्थ कोर्स, काबो सान लुकास-मेक्सिको में क्विरा कोर्स और 2018 में किट्ज़बुहल, ऑस्ट्रिया।
दो दशकों से अधिक समय से ऑडी सक्रियता से गोल्फ को प्रोमोट कर रही है। ऑडी क्वात्रो कप टीम टूर्नामेंट सफलता की कहानी लिख रहा है। ऑडी क्वात्रो कप के निरंतर बढ़ते परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा तदाद में गोल्फर गोल्फ के जादू का अनुभव कर रहे हैं।