जयपुर/पाली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह कार के टक्कर मार देने से एक युवक की मौत हो गई। कार युवती ड्राइव कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोडाला थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर सुबह करीब 7:30 बजे तेज रफ्तार ऑडी कार ने युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक कार में ही फंस गया तथा करीब 50 फीट तक घिसटता गया। इससे उसका एक पैर कटकर अगल हो गया फिर वह हवा में उछलकर पास बने एक मकान की छत पर जा गिरा। युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
कार की गति इतनी तेज थी कि एलीवेटेड रोड के किनारे लगा बिजली का पोल टूटकर 40 फीट नीचे गिर गया तथा कार रगडती चली गई। कार के एयरबैग खुलने से ड्राइव के कर रही नेहा सोनी और उसके साथ बैठी प्रज्ञा अग्रवाल बच गईं। नेहा चेतक मार्ग मोती डूंगरी तथा प्रज्ञा सी स्कीम स्थित दुर्गादास मार्ग निवासी है। कार चालक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पाली जिले के बीजोवा थानान्नतर्गत रानी में देवासियों का बास निवासी 25 वर्षीय युवक मादाराम पुत्र मोतीलाल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए जयपुर आया था। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल में भिजवा दिया।
मृतक के भाई प्रकाश देवासी की ओर से थाने दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार एलीवेटैड रोड के उपर बस से उतरने के बाद उसका भाई भांकरोटा स्थित परीक्षा केन्द्र पहुंचने के लिए बस पकडने के लिए पैदल जा रहा था। इसी दौरान पीछे से कार नंबर RJ-14 UN 5566 को उसकी चालक तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए लाई और मादाराम को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछलकर एलीवेटेड रोड के किनारे बगल वाले मकान पर जा गिरा व उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार धारा 279, 304A IPC183, 184 MV Act में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।