Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर : इटली के नागरिक की कोरोना से नहीं, ह्रदय बंद होने से हुई मौत - Sabguru News
होम Breaking जयपुर : इटली के नागरिक की कोरोना से नहीं, ह्रदय बंद होने से हुई मौत

जयपुर : इटली के नागरिक की कोरोना से नहीं, ह्रदय बंद होने से हुई मौत

0
जयपुर : इटली के नागरिक की कोरोना से नहीं, ह्रदय बंद होने से हुई मौत

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के निजी अस्पताल में शुक्रवार को इटली के जिस नागरिक की कोराेना से मौत होना बताया जा रहा है, उसकी मौत कोरोना से नहीं बल्कि ह्रदय के काम नहीं करने से हुई है।

एसएमएस अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र का निवासी एंड्री कार्ली (69) लम्बे समय से ब्रोकाइटिस (सांस की बीमारी) से पीड़ित था। उसकी पत्नी ने बताया कि वह धूम्रपान का बहुत ज्यादा आदी था। इस वजह से वह ब्रोकाइटिस बीमारी से ग्रस्त हो गया। वह अपनी पत्नी के साथ 20 फरवरी को भारत आया और 29 फरवरी को उसे कोरोना वायरस के पोजिटिव होने पर उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।

सूत्रों ने बताया कि उपचार के बाद उसकी 14 और 15 मार्च को जांच गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। उस समय भी उसके फेंफड़ों का इलाज जारी था। एसएमएस चिकित्सकों के बोर्ड ने उसकी गहन जांच के बाद उसे कोरोनामुक्त पाया तब उसे उसे 16 मार्च को आइसोलेशन वार्ड से निकालकर आइसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया।

17 मार्च को सांस में तकलीफ होने पर उसके नली लगाने को कहा गया तो उसकी पत्नी ने इन्कार कर दिया और उसे निजी अस्पताल फोर्टिस में स्थानांतरित करने को कहा। इसके अलावा इटली के दूतावास ने भी कार्ली को फोर्टिस में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। इसके बाद 19 मार्च को सुबह उसे उसे फोर्टिस अस्पताल भेजा गया। उसकी पत्नी भी एसएमएस अस्पताल में किए गए उपचार से संतुष्ट थी।

सूत्रों ने बताया कि फोर्टिस में उसके नली डाली गई और उसका उपचार किया गया। हालांकि नली डालने के बाद उसका रक्तचाप गिर गया, लेकिन उपचार के बाद रक्तचाप सामान्य हो गया। अत्यधिक धूम्रपान के चलते उसकी सांस नली में दिक्कत थी। जिसके चलते उसके ह्रदय ने काम करना बंद कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि वह कोरोनामुक्त हाे गया था, लिहाजा उसकी मौत कोरोना से नहीं हुई।