जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने हेल्पर-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार जेवीवीएनएल 2019 हेल्पर-2 परीक्षा में शामिल में हुए थे वे उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jvvnl.onlinereg.in पर परिणाम को देख सकते हैं। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने हेल्पर-2 परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2018 से 3 जनवरी 2019 तक करवाया था।
जेवीवीएनएल हेल्पर-2 परीक्षा रिजल्ट के अलावा कट ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट को भी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस परिक्षा के जरिए हेल्पर-2 के 2412 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मदवारों को 2 साल के लिए प्रोबेश्नर ट्रेनी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
जेवीवीएनएल हेल्पर-2 परीक्षा रिजल्ट कैसे करें चेक-
*सबसे पहले उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट:- www.jvvnl.onlinereg.in पर जाएं।
*होमपेज पर Result of Helper-II क्लिक करें, इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
*आपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें, जिसके बाद Search पर क्लिक करें।
*jvvnl हेल्पर-2 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।