जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर देहात दल ने बुधवार को उप महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज के नाम पर पांच लाख रूपए की रिश्वत लेते श्रीनाथ टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार किया है।
एसीबी के महानिदेशक डॉ आलोक त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि परिवादी भरतपुर के उद्योग नगर थाना प्रभारी चन्द्रप्रकाश ने एसीबी मुख्यालय पर शिकायत की प्रमोद शर्मा उनकी एसीआर सही करने एवं पुलिस सेवा में भरतपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक से संरक्षण दिलवाने की एवज में 10 लाख रूपए की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर देहात नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन कराने के बाद दल ने जाल बिछाते हुए जयपुर स्थिति टोंक रोड सोढानी स्वीट्स के पास प्रमोद शर्मा को पांच लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
उधर, डीआईजी लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी उनके बेटे का दोस्त है। जयपुर में उनके घर के पास रहता है। लॉकडाउन में उनका परिवार भरतपुर में ही रह रहा था, इसलिए बेटे के पास उसका आना जाना था। डीआईजी आवास से उसने कब फोन किया इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि एसीबी की जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा।