जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ मंगलवार को चुनाव लड़कर महापौर बने विष्णु लाटा को पार्टी ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जो क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्षदों की जानकारी लेगी। इस समिति में पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, विधायक सतीश पूनिया और वरिष्ठ नेता राजेंद्र गहलोत को सदस्य बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि जयपुर के महापौर के लिए हुए हुए उपचुनाव में विष्णु लाटा ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मनोज भारद्वाज के खिलाफ चुनाव लड़ा और उन्हें एक मत से हराकर महापौर निर्वाचित हुए।
उन्हें 90 मतों में से 45 और भारद्वाज को 44 मत मिले। एक मत रद्द हो गया। उन्हें कांग्रेस के 18, नौ निर्दलियों सहित भाजपा के 18 पार्षदों का समर्थन मिला।