Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
jaipur me avedh kabristan aur shamshan ghat hataye jayenge - Sabguru News
होम Headlines श्मशान और कब्रिस्तान से अवैध कब्जे हटाये जाएंगे-राजस्व मंत्री

श्मशान और कब्रिस्तान से अवैध कब्जे हटाये जाएंगे-राजस्व मंत्री

0
श्मशान और कब्रिस्तान से अवैध कब्जे हटाये जाएंगे-राजस्व मंत्री
today jaipur birla mandir accident oddy and activa
today jaipur birla mandir accident oddy and activa
today jaipur birla mandir accident oddy and activa

जयपुर । राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि रामगंज मण्डी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में श्मशान घाट या कब्रिस्तान की भूमि पर यदि अवैध रूप से कब्जे किये गये है तो उन्हें प्राथमिकता से हटवाया जाएगा।

चौधरी ने शून्यकाल में विधायक श्री मदन दिलावर के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि रामगंज मण्डी के गांवों में कुम्हारों को मिट्टी उपलब्ध कराने के लिए खान विभाग के साथ मिलकर प्रशासनिक तौर पर परीक्षण कर इस संबंध में भूमि आरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही गांवों में मृत पशुओं को डालने के लिए कोई आरक्षित भूमि नहीं होने के कारण शहरों की तर्ज पर ही मृत जानवरों को उठवाने की व्यवस्था करने के प्रयास किये जाएंगे।

Revenue Minister Harish Chaudhary speech Assembly on Decision on formation of districts

उन्होंने कहा कि श्मशान और कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी तथा राजस्व अभियान में भी ऎसे प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाएगी।