जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने सिविल लाईन जोन में दौरे के दौरान सफाई व्यवस्था बेहत्तर नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
महापौर ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अब ऐसा नहीं चलेगा, नगर निगम का पहला काम शहर की सफाई व्यवस्था को बेहत्तर रखना है जो हम नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी। संबंधित अधिकारियों को तीन बार नोटिस दिये जायेंगे उसके बाद भी सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
महापौर ने वार्ड सं. 43 की हटवाड़ा रोड़ पर जगह-जगह कचरा डिपो होने पर मुख्य स्वास्थ निरीक्षक को फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि इस रोड़ को पूरी तरह कचरा डिपो फ्री रखेंगे। उन्होने रोड़ पर जगह-जगह मलवा, कचरा व अन्य गंदगी को तत्काल हटाने के निर्देश दिय एवं हटवाड़ा रोड़ पर स्थित सब्जी मंडी का जायजा लेते हुए जोन उपायुक्त को निर्देश दिए कि मंडी के आस-पास की गंदगी के ढेरों को हटाएं।