जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर नगर निगम की पार्षद सुमन गुर्जर को आज एक लाख 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी पार्षद ने परिवादी वार्ड क्षेत्र में सीसी रोड बनाने वाले ठेकेदार से उनके बिल पास करवाने की एवज में सवा लाख रूपए की मांग की थी।
ठेकेदार ने ब्यूरो में की शिकायत में बताया कि वार्ड 39 में उसे सीसी रोड निर्माण के लिए 60 लाख रूपए का कार्यादेश मिला था। आरोपी पार्षद उससे उक्त स्वीकृत राशि का तीन प्रतिशत के हिसाब से एक लाख 75 हजार रूपए की मांग कर रही थी।
पार्षद के सांगानेर स्थित निजी निवास पर की कार्रवाई में ब्यूरो टीम ने आरोपी पार्षद को 50 हजार रूपए नकद एवं 75 हजार रूपए का सेल्फ चेक लेते हुए गिरफ्तार किया। ब्यूरो टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि और चेक बरामद कर लिया। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।