जयपुर। चीन द्वारा भारतीय भू-भाग पर कब्जे, भारत मे उपभोग्तावादी नीति व ई-कॉमर्स में बढ़ते चीन के दबाव को देखते हुए जयपुर महानगर में इन विषयों पर विरोध व चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस सम्बन्ध के राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों से प्राप्त प्रेरणा स्वरूप जयपुर में हुए कार्यक्रमों की प्रेरणा से उत्साही नागरिकों द्वारा भारतीय नीतियों व सामाजिक मान्यताओं के समर्थक में अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत पेशेवर, दुकानदार, स्व-नियोजित आदि व्यक्तियों ने चीन में निर्मित वस्तुओ की खरीद के बहिष्कार की पहल जनवादी समूह के रूप में प्रारम्भ की है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत के संघचालकों की बैठक, स्वदेशी जागरण मंच के आव्हान, भारतीय किसान संघ के जयपुर में हुए ओन-लाइन कार्यक्रम व गत सप्ताह हिमालय परिवार के संरक्षक इंद्रेश कुमार के कार्यक्रम से प्रेरित होकर इन उत्साही नागरिकों द्वारा भारतीय नीतियों व सामाजिक मान्यताओं के समर्थक में अपने अपने क्षेत्र में कार्यरत पेशेवर, दुकानदार, स्व-नियोजित आदि व्यक्तियों ने स्व-प्रेरणा से चीन में निर्मित वस्तुओं की खरीद के बहिष्कार की पहल जनवादी समूह के रूप में प्रारम्भ की है।
यह जनवादी समूह गलवान घाटी में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि के साथ अपने स्टीकर अभियान को सोशल डिस्टेंशिंग की पालना करके आगे बढ़ा रहा है। यह समूह लोकल फोर वोकल के लिये माउथ पब्लिसिटी से स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहा हैं।
यही समूह पत्र अभियान के तहत प्रधानमंत्री व स्थानीय प्रशासन को चीन की कायरतापूर्ण घटना पर ज्ञापन दे रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संयोजक बृजेन्द्र अरोड़ा जो इस कार्यक्रम को एकल से सोशल बनाते हुए आगे बढ़ा रहे हैं। इन स्टीकरो के विमोचन से समाज मे चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आग्रह भी स्थानीय नागरिकों के द्वारा कर रहे हैं। जिसमें ‘My First Priority Made in BHARAT’ मूल रूप से अंकित किया हुआ है।
वर्तमान में निःशुल्क स्टीकर वितरण के जयपुर शहर में 11 जगह झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, सोडाला, मानसरोवर, वैशाली नगर, सांगानेर, मालवीया नगर, राजापार्क, जौहरी बाजार, सी-स्कीम व शास्त्री नगर से निःशुल्क वितरित हेतु निर्धारित किए हुए हैं।