जयपुर। राजस्थान में जयपुर के सिंधी कैंप थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली पुलिसकर्मी बनकर रुपये दुगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक (अपराध) एम एल लाठर ने आज बताया कि खुफिया शाखा को सूचना मिली कि सिंधी कैंप क्षेत्र में कुछ लोग एक होटल में रुपए दुगने करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं।
इस पर पुलिस ने बीती देर रात उक्त होटल में दबिश देकर शिव शंकर पाटीदार (55), रामानंद पाटीदार (30), सतीश बैरवा (29), नेपाल सिंह (32), धीरज सिंह (27), राहुलनाथ (20), विकास वर्मा (39) को गिरफ्तार करके उनसे आठ लाख 59 हजार रुपए नकद और एक बोलेरो बरामद की।
उन्होंने बताया कि हरमाड़ा के नींदड़ गांव के निवासी बाबूलाल सैनी से इन ठगों ने रुपए दुगना करने का झांसा देकर नौ लाख रुपए की ठगी की थी। इस पर बाबूलाल ने पुलिस को शिकायत की थी।
लाठर ने बताया कि पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि गिरोह दो दल बनाकर काम करता है। पहला दल पैसे वाले भोले भाले लोगों को तलाश करके उन्हें रुपए दुगुना करने का लालच देते हैं। शुरुआत में रकम को दुगुना करके शिकार को फंसाते हैं।
विश्वास जमाने के बाद वे बड़ी रकम के साथ राशि दुगुना करने के लिए एकांत स्थान पर बुलाते हैं जहां रुपए दुगुना करने की प्रक्रिया के दाैरान दूसरा दल नकली पुलिसकर्मी बनकर धावा बोल देता है और शिकार के रुपए छीनकर उसे वहां से डरा धमकाकर भगा देता है।