जयपुर। जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन में रिजर्वेशन करा कर बैठे दंपती का दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर 25 लाख रुपए की कीमत के गहनों से भरा पर्स चोरी हो जाने के मामले का खुलासा कर जीआरपी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने से टीम गुजरात के लिए रवाना कर दी गई है।
जीआरपी पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत के अनुसार बापू नगर में गणपति आशीर्वाद फ्लेट निवासी सज्जन कुमार जैन ने 11 दिसंबर को जीआरपी थाने में एक रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी सविता के साथ दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब 2 बजे जयपुर-मुंबई सेंट्रल ट्रेन में बैठा था।
रिजर्वेशन वाले डिब्बे में जेवर से भरा पर्स उसकी पत्नी के कंधे पर लटका हुआ था। अटेंडेंट की जगह बैठे युवक ने मौका देखकर पर्स की चेन खोलकर जेवर वाला पर्स निकाल लिया ओर ट्रेन से उतर गया।
नाथावत ने बताया चोरी हुए पर्स में एक डायमंड सेट, कान के झुमके, दो डायमंड के कड़े, कुंदन का सेट, एक सोने का सेट, एक मोती की चेन थी। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई गई है।
रिपोर्ट पर जीआरपी थाना जयपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। चोरों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर योगिता मीणा व थानाधिकारी जीआरपी जयपुर फूलचंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।