Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
jaipur rajasthan chamki bukhar se kaise bache - Sabguru News
होम Headlines जयपुर में दिए गए चमकी बुखार के बारे से सतर्क रहने के निर्देश

जयपुर में दिए गए चमकी बुखार के बारे से सतर्क रहने के निर्देश

0
जयपुर में दिए गए चमकी बुखार के बारे से सतर्क रहने के निर्देश
jaipur rajasthan chamki bukhar se kaise bache
jaipur rajasthan chamki bukhar se kaise bache
jaipur rajasthan chamki bukhar se kaise bache

जयपुर | एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) से बिहार में हुई बच्चों की मौतों के मद्देनजर राजस्थान में इससे सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सरकारी अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पहले से ही करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि चमकी बुखार में बच्चे को लगातार तेज बुखार चढ़ा रहता है। साथ ही बदन में ऐंठन के साथ बच्चा अपने दांत पर दांत चढ़ाए रहता है। शरीर में कमजोरी की वजह से बच्चा बार-बार बेहोश होता रहता है एवं शरीर में कंपन के साथ बार-बार झटके लगते रहते हैं।