Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजधानी जयपुर में कोरोना की स्थिति होती जा रही है विस्फोटक - Sabguru News
होम Headlines राजधानी जयपुर में कोरोना की स्थिति होती जा रही है विस्फोटक

राजधानी जयपुर में कोरोना की स्थिति होती जा रही है विस्फोटक

0
राजधानी जयपुर में कोरोना की स्थिति होती जा रही है विस्फोटक

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में वैश्विक महामारी कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है और गुरुवार को 185 नए मामले सामने आए जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 521 पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में जयपुर में 97 मरीजों की वृद्धि हुई। जयपुर जिले में करीब तीन दर्जन स्थानों पर कोरोना के नए मामले सामने आए, जिनमें सर्वाधिक 23 मामले मानसरोवर में सामने आए जबकि वैशाली नगर में 19, मालवीय नगर में 16, लालकोठी 13, आदर्श नगर एवं जवाहर नगर में नौ-नौ, बनीपार्क एवं तिलक नगर में आठ-आठ, सोडाला में छह, अजमेर रोड, सिविललाइन, जौहरी बाजार एवं शास्त्री नगर में चार-चार मामले सामने आए।

इसी तरह सी स्कीम, झोटवाड़ा, सुभाष चौक एवं त्रिवेणी नगर में तीन-तीन, आमेर, गोपालपुरा, राजा पार्क, रामगंज एवं विद्याधर नगर में दो-दो तथा चांदपोल, चौड़ा रास्ता, गोविंदगढ़, ईदगाह जमवारामगढ़, कनक विहार, प्रतापनगर, सांभर, सांगानेर एवं टोंक रोड में एक एक नया मामला सामने आया। इसके अलावा छह मरीजों के स्थान के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

नए मामलों के बाद जयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 88 हजार 708 हो गई। गुरुवार को नौ मरीजों के और स्वस्थ होने पर अब तक एक लाख 86 हजार 216 ठीक हो चुके। जयपुर में 521 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना से जयपुर में अब तक 1971 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 252 नए मामले सामने आए