जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र में 45 लाख रूपए की लूट की वारदात का पुलिस ने तीन दिन में आज खुलास करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर 45 लाख रूपए बरामद किए।
पुलिस उपायुक्त (जयपुर उत्तर) देशमुख परिस अनिल ने आज बताया कि परिवादी रोहित कुमार निवासी बोरतवाडा जिला पाटन गुजरात हाल किशनपोल बाजार जयपुर ने थाना कोतवाली पर गत दस मार्च को रिपोर्ट दर्ज करायी किशनपाल बाजार स्थित उसकी कंपनी के कार्यालय में दो कर्मचारी प्रियांशु उर्फ बंटी एवं पाथ के साथ काम करते हैं।
दस मार्च को दिन में साढे बारह बजे एक लड़का जिसने हेलमेट लगा रखा था तथा सफेद रंग की शर्ट जीन्स तथा स्पोर्टस के जुते पहन रखे थे आफिस में आया और उसने अपने बैग में एक छोटी गन टाइप का हथियार निकालकर बंटी एवं पार्थ पर तान दी तथा दोनों के मुंह पर सेलो टेप चिपका दी तथा दोनों के हाथ सेलो टेप से बांध दिए। इसके बाद आँफिस मे काउंटर मे रखे काले रंग के बैग मे 45 लाख रुपए मेरे दोनों कर्मचारियों का धमकाकर तथा हथियार का भय दिखाकर लुटकर ले गया।
रिपोर्ट के अनुसार सुचना पाकर मैं मोके पर आया इन दोनों ने मुझे सम्पूर्ण बातें बताई रुपए लुटकर ले जाने वाले लड़कों को बंटी एवं पार्थ देखकर सामने आने पर पहचान सकते हैं। उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। लूट कर ले जाने वाले बैग मे प्रियांशु उर्फ बंटी के पहचान पत्र भी था। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने इसके लिए विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी सूचना के आधार पर अभियुक्त पार्थ व्यास जाति ब्राह्मण (23) निवासी गांव चन्द्रुमाणा थाना पाटन जिला पाटन गुजरात को ट्रेस आउट कर आसूचना डवलप कर अभियुक्त की पतारसी की गई।
पुलिस ने इस मामले में प्रियांशु शर्मा उर्फ बंटी एवं रवि शर्मा (25)निवासी मकान गांव कम्बोई थाना चानस्मा जिला पाटन गुजरात, हनुमान सहाय बुनकर, मोहित कुमावत, हंसा शर्मा जाति ब्राह्मण (42), एवं पार्थ व्यास (23) निवासी गांव चन्द्रुमाणा थाना पाटन जिला पाटन गुजरात को गिरफ्तार इनके कब्जे से लूटी गई राशि 45 लाख रूपए बरामद करने में सफलता हासिल की है।