SABGURU NEWS | जयपुर राजस्थान स्पेशन आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी)की टीम ने प्रदेश में चल रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोप में आज एक और स्कूल संचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
एसओजी के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टीम के सदस्यों ने आज सवेरे राजधानी के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में डाल्फिन इंटरनेशनल स्कूल के संचालक रामनिवास को हिरासत में लिया है। इसके अलावा दो और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
टीम के सदस्यों ने नकल कराने की सूचना पर आज सवेरे ही स्कूल परिसर में दबिश दी। हालांकि अभी यह तत्काल पता नही लगा है कि वहां से क्या बरामद हुआ है लेकिन अधिकारियों ने वहां से कई दस्तावेजों को जप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि एसओजी की टीम ने प्रदेश में चल रही कांस्टेबिल भर्ती परीक्षा में हाईटेक तकनीक से नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड कर 11 मार्च को छह सदस्यों को अरेस्ट किया था। उसके बाद से ही टीम इस गिरोह में लिप्त लोगों को दबोचने में जुटी हुयी है। हालांकि अभी तक नकल गिरोह का सरगना पकड़ में नहीं आया है।