Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर : सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन हुआ अब ‘उत्कर्ष सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन’ - Sabguru News
होम Headlines जयपुर : सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन हुआ अब ‘उत्कर्ष सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन’

जयपुर : सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन हुआ अब ‘उत्कर्ष सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन’

0
जयपुर : सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन हुआ अब ‘उत्कर्ष सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन’

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की अति व्यस्ततम लोकेशन पर स्थित सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन का नाम अब ‘उत्कर्ष सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन’ हो गया है। इस अवसर पर उत्कर्ष द्वारा विद्यार्थियों के लिए कॉउन्सलिंग व एडमिशन की त्वरित सुविधा को देखते हुए उत्कर्ष सिंधी कैम्प मेट्रो स्टेशन पर उत्कर्ष का कॉउन्सलिंग एवं एडमिशन सेंटर शुरू किया गया है।

इस सेंटर का भव्य शुभारंभ कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सोमवार 27 दिसंबर को उत्कर्ष क्लासेस के फाउंडर एण्ड सीईओ डॉ. निर्मल गहलोत की माता भंवरी गहलोत के कर-कमलों द्वारा किया गया।

मेट्रो स्टेशन के गेट न. 1 पर मौजूद इस कॉउन्सलिंग सेंटर के उद्घाटन समारोह में संस्था निदेशक के अलावा सह-संस्थापक तरुण गहलोत, डॉ. सतीश बत्रा, आरके वैष्णव, कुमार गौरव, अक्षय गौड़, एसवी सिंह, नरेंद्र थानवी, सहदेव सर, महेंद्र चौधरी, जितेंद्र चारण, जगदीपजी, सारिकाजी, नितेश त्रिपाठी, रामकरणजी, मुकेश दीवान, विवेक चौहान, कृष्ण कुमार इत्यादि अतिथिगण उपस्थित रहे।

संस्था निदेशक ने देश भर के सभी विद्यार्थी वर्ग का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस कॉउन्सलिंग व एडमिशन सेंटर पर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं व कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन के साथ ही संस्था द्वारा संचालित ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से चलायमान कोर्सेस व बैचेज तथा एडमिशन के संबंध में जरूरी व अनिवार्य सूचनाएं प्रदान की जाएगी।

समारोह के अंत में संस्था के डिप्टी सीईओ सुशील मिश्रा, आपरेशन मैनेजर निर्मल पाठक एवं मुकेश चौहान ने सभी अतिथियों व विद्यार्थियों का व विनय एन. जोशी को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

उत्कर्ष क्लासेस के यूट्यूब चैनल पर 80 लाख सब्सक्राइबर्स

इसी मौके पर डॉ. गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म यूट्यूब चैनल पर उत्कर्ष क्लासेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जुड़े 8 मिलियन (80 लाख) सब्सक्राइबर्स को उत्कर्ष परिवार का अभिन्न अंग बताते हुए सभी विद्यार्थियों व शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही इस उपलब्धि का श्रेय देश भर के विद्यार्थियों के स्नेह और उत्कर्ष क्लासेस पर किए गए उनके विश्वास के साथ ही समस्त गुरुजनों सहित संस्था के सभी कर्मचारी वर्ग एवं शुभचिंतकों को दिया।