Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
छात्र दल ‘केनेडी स्पेस सेन्टर यूसए नासा स्टडी ट्यूर’ कर लौटा
होम Rajasthan Jaipur छात्र दल ‘केनेडी स्पेस सेन्टर यूसए नासा स्टडी ट्यूर’ कर लौटा

छात्र दल ‘केनेडी स्पेस सेन्टर यूसए नासा स्टडी ट्यूर’ कर लौटा

0
छात्र दल ‘केनेडी स्पेस सेन्टर यूसए नासा स्टडी ट्यूर’ कर लौटा

जयपुर। सेंट ऐन्सलम नॉर्थ सिटी स्कूलॉे सेंट एन्सलम पिंकी सिटी स्कूलों सेंट ऐन्सलम स्कूल मानसरोवर के तत्वाधान में विधार्थियों की शैक्षणिक भ्रमण अमरीका के ‘केनेडी स्पेस सेन्टर यूसए नासा स्टडी ट्यूर’ से 15 दिन की यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न करके जयपुर लौट आया है।

शैक्षणिक भ्रमण की सफलता विधार्थियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। सेंट ऐन्सलम नॉर्थ सिटी स्कूल के फादर प्रिंसिपल मेल्विन जोबार्ड ने स्पष्ट किया की इस भ्रमण का उद्देश्य विधार्थियों को रॉंकेट स्पेस सेंटर नासा के बारे में गहन अध्ययन प्राप्त करवाना था। उन्होंने इस दल मे सहभागी रहे शिक्षक व विधार्थियों को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

भ्रमण पर जाने वाली कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी थे। अनुस्वर शर्मा, प्राजंल यादव, राजहंस पूनिया, पार्थ भार्गव, प्रियंवदा सिंघल, वर्षा गुलाबानी, आर्यन राज सक्सेना, रिजुल अग्रवाल, लक्षिता गोयल, सान्निध्य जैन, प्रनय अग्रवाल, प्रतिष्ठा पांडे, रौनक सोनी, प्रियांशु गुप्ता, लक्ष्य डागरा, आर्या सिंह (नॉर्थ सिटी स्कूल), आरुल जैन, आस्था चौधरी, निशांत चौधरी, ऐश्वर्या, यशस्वी (पिंकी सिटी स्कूल) एवं हर्षवर्धन राठौड (मानसरोवर स्कूल)।

नॉर्थ सिटी स्कूल की विज्ञानइ शिक्षिकाओं चिन्मोयी सेन एवं किरन -सजयाका के नेतृतव में विद्यालय के विधार्थियों ने नासा सेन्टर में बहुआयामी शैक्षणिक अनुभव पाया एवं विभिन्न मेडल प्राप्त किए। नासा केन्द्र अमरीका द्वारा विधार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। विद्यार्थियों ने अपने विलक्षण अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव था।

इसके लावा विद्या​र्थियों ने न्यूयार्क, वाशिंगटन डीसी, नियाग्रा जलप्रपात, हर्षा चोकलेट फैक्टरी, यूनिवर्सल स्टूडियो, सीएनएन हैडर्क्वाटर, अटलांटा, ओरलेन्डो एवं मियामी सहित अमरीका के विभिन्न प्रांतों का दौरा किया। सभी अभिभावकगण का विद्यालय पर विश्वासस करने व सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।