अजमेर। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे ने सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा संचालन के तहत जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर का संचालन 16 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया है।
अजमेर मंडल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर प्रतिदिन जयपुर से सुबह 6:15 रवाना होकर 1:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी और यही गाड़ी संख्या 09722 उदयपुर से दोपहर 3:05 पर रवाना होकर रात 10:15 पर जयपुर पहुंचेगी।
सूत्रों ने बताया कि इस रेल मार्ग में गाड़ी फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, कपासन, मावली जंक्शन एवं राणा प्रताप स्टेशनों पर ठहराव करेगी। अजमेर स्टेशन पर यह गाड़ी जयपुर से आते समय सुबह 8:25 पर तथा उदयपुर से लौटते समय रात 8:02 पर अजमेर जंक्शन पर उपलब्ध रहेगी।